आरपीएफ किउल ने महिला यात्री को लौटाया छूटा हुआ बैग
- Post By Admin on Nov 29 2024

लखीसराय : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) किउल ने सतर्कता और तत्परता का परिचय देते हुए नवादा जिले के हिसुआ निवासी 21 वर्षीय मेघा कुमारी का छूटा हुआ बैग सुरक्षित लौटा दिया। यह घटना 24 नवंबर 2024 की है, जब मेघा कुमारी गाड़ी संख्या 13024 डाउन के कोच बी1 के बर्थ नंबर 34 पर यात्रा कर रही थीं। यात्रा के दौरान उनका बैग वहीं छूट गया था।
बैग छूटने की सूचना रेल मदद सेवा के माध्यम से आरपीएफ को दी गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बैग को बरामद किया और उसे आरपीएफ थाना किउल में सुरक्षित रखा। बैग लेने आई मेघा कुमारी ने अपना आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत किए। सत्यापन के बाद बैग उन्हें सौंप दिया गया।
बैग की अनुमानित कीमत 3000 रुपये थी। अपना सामान सुरक्षित मिलने पर मेघा कुमारी ने रेलवे सुरक्षा बल का आभार जताया और उनकी सतर्कता और सहयोग की सराहना की।
रेलवे सुरक्षा बल किउल का यह प्रयास यात्रियों की सुरक्षा और सहायता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।