आरपीएफ किऊल इंस्पेक्टर ने घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल
- Post By Admin on Apr 10 2024
.jpg)
लखीसराय : बुधवार को गाड़ी संख्या 12317 अप (अकालतख्त एक्सप्रेस) को पास कराने हेतु इंस्पेक्टर आरपीएफ, किऊल अन्य स्टाफ के साथ मौजूद थे। गाड़ी प्लेटफार्म से प्रस्थान करने के बाद पश्चिमी छोर पर एक व्यक्ति चलती गाड़ी से नीचे गिर पड़ा। मौके पर पहुंचने पर देखा कि व्यक्ति प्लेटफार्म तथा ट्रैक के बीच में पड़ा हुआ था। उसके सिर में चोट लगने से ब्लीडिंग हो रही थी। घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर मंगवाकर रेलवे हेल्थ यूनिट किऊल पहुंचाया गया तथा प्राथमिक उपचार दिया गया। व्यक्ति के पास से पैन कार्ड तथा वोटर कार्ड मिला जिसपर उसका नाम कृष्णा पासवान (64), पिता - स्व. अमृत पासवान निवासी चेवाडा थाना चेवाड़ा जिला शेखपुरा, हाल पता मोहल्ला सतग्राम कोलियरी, बागाचट्टी थाना जमुरिया पश्चिम बंगाल। घायल व्यक्ति के फोन से उसके परिजनों को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद रेल अस्पताल किऊल से बेहतर इलाज हेतु पीड़ित को सदर अस्पताल लखीसराय रेफर किया गया।