आरपीएफ किऊल ने दो गुमशुदा बच्चों को पहुंचाया बाल कल्याण समिति

  • Post By Admin on Jul 03 2024
आरपीएफ किऊल ने दो गुमशुदा बच्चों को पहुंचाया बाल कल्याण समिति

लखीसराय : ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत बुधवार को आरपीएफ किऊल ने दो बच्चों को बाल कल्याण समिति भेजा। बीते मंगलवार आरपीएफ को सूचना मिली थी कि दो बच्चे इंक्वायरी के पास घबराए हालत में पाए गए हैं। दोनों घर से भागे हुए हैं। जिनमें निशांत कुमार (15), पिता- अजय कुमार साव, घर- कोसमाही, थाना- हंटरगंज जिला- चतरा (झारखंड) और दूसरा रोनित कुमार (16), पिता- गोविंद कुमार आजाद, घर - गांधीनगर मानपुर, थाना- मुफसील, जिला- गया (बिहार) है।

पूछताछ करने पर दोनों बच्चों ने बताया कि हम लोग ज्ञान भारती रेजिडेंसी कंपलेक्स स्कूल, गया में रहते हैं और वही पढ़ते हैं। वहां मन नहीं लग रहा था इसलिए हॉस्टल से भाग कर घर जा रहे थे परंतु गलत गाड़ी पर चढ़ जाने के कारण किऊल पहुंच गए। दोनों बच्चों के परिजनों को मोबाइल नंबर 7061142969 तथा 95720 99834 पर सूचित किया गया।

बुधवार को दोनों बच्चों को उचित देखभाल व आवश्यक कार्यवाही हेतु बाल कल्याण समिति, लखीसराय की अध्यक्षा महोदया को सुपुर्द किया गया।