आरपीएफ किऊल के आरक्षी सूरज सिंह ने चलती ट्रेन से गिरने से बचाया यात्री की जान
- Post By Admin on Dec 11 2024
लखीसराय : 10 दिसंबर, मंगलवार को आरपीएफ किऊल के आरक्षी सूरज सिंह ने साहसिक कार्य करते हुए किऊल स्टेशन पर एक यात्री की जान बचाई। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक यात्री सुरक्षा बंदोबस्त में तैनात आरक्षी सूरज सिंह और आ/आरपीएसएफ पिंटू कुमार किऊल स्टेशन प्लेटफार्म पर अपनी ड्यूटी निभा रहे थे।
आज दोपहर 14:22 बजे गाड़ी संख्या 12367 (भागलपुर - आनंद बिहार विक्रमशिला एक्सप्रेस) प्लेटफार्म 4 पर आई और 14:30 बजे प्रस्थान करने लगी। इसी दौरान एक व्यक्ति चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में अपना संतुलन खो बैठा और ट्रेन के डोर हैंडल को पकड़ते हुए प्लेटफार्म की ओर घसीटने लगा। आरक्षी सूरज सिंह ने तत्परता दिखाते हुए दौड़कर उसे पकड़ लिया और खींचकर प्लेटफार्म पर सुरक्षित किया।
घायल व्यक्ति को आरपीएफ थाना किऊल लाया गया जहां उसे स्थिर किया गया और चाय-पानी दिया गया। पूछताछ में घायल व्यक्ति ने अपना नाम देवेंद्र कुमार शर्मा (53 वर्ष), निवासी महेन्द्रपुर वार्ड 5, थाना हाथीदह, पटना बताया। उन्होंने बताया कि वे एसबीआई म्यूचुअल फंड में एसोसिएट फाइनेंशियल एडवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। वे किऊल से भागलपुर जाने के लिए प्लेटफार्म 2 से गाड़ी 03573 पर आए थे और बिना वैध टिकट के विक्रमशिला एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे।
प्राथमिक उपचार के बाद, वे अपने घर जाने के लिए तैयार हो गए। आरक्षी सूरज सिंह के साहसिक कार्य से आज एक व्यक्ति की जान बची।