घायल यात्री की आरपीएफ ने कराया इलाज, सही सलामत भेजा घर

  • Post By Admin on Apr 05 2024
घायल यात्री की आरपीएफ ने कराया इलाज, सही सलामत भेजा घर

लखीसराय : शुक्रवार को ईस्ट साइड ड्यूटी में तैनात आरक्षी अजीत कुमार सिंह द्वारा सूचित किया गया कि एक यात्री स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5 के पूर्वी छोर पर ट्रेन से गिरकर घायल हो गई है। उक्त सूचना के अनुपालन में सहायक उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह अन्य स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाई करते हुए पीड़ित यात्री को रेलवे अस्पताल क्यूल ले गए और उसका इलाज करवाया। लड़की के सिर एवं पैर में हल्की सी चोट आई थी। पीड़ित लड़की ने अपना नाम कोमल कुमारी (16), पिता मनोज ठाकुर, ग्राम मझियामा थाना कजरा जिला लखीसराय बताया। साथ ही पीड़ित लड़की ने बताया कि वह लखीसराय में कॉलेज अटेंड कर लौट रही थी और गलती से झाझा जाने वाली पैसेंजर गाड़ी में चढ़ गई, जबकि उसे उरेन जाना था। इसी वजह से उसने किऊल में चलती हुई गाड़ी से उतरने का प्रयास किया और गिरकर घायल हो गई। उक्त लड़की के घायल होने की सूचना उसके परिजनों को दी गई। कुछ समय बाद उक्त पीड़ित लड़की के बड़े भाई अमित कुमार रेलवे सुरक्षा बल थाना किऊल पर उपस्थित हुए। पूरी जांच पड़ताल के उपरांत लड़की को उनके बड़े भाई के साथ सही सलामत भेज दिया गया।