भूखे-असहायों के लिए देव तुल्य है रोटी वाला

  • Post By Admin on May 07 2024
भूखे-असहायों के लिए देव तुल्य है रोटी वाला

लखीसराय : अपने दिल से जानिए, पराए दिल का हाल। वैसे यह लोकोक्ति यहां प्रासंगिक तो है ही साथ ही यह आज के दौर में भी प्रसिद्ध है। इसे सच कर दिखाते हुए जिले में कुछ युवाओं की टोली ने मन में ठाना और फिर निकल पड़े अपने मकसद के लिए हर संभव प्रयास करने को "रोटी वाला" की शक्ल में। रोटी वाला नाम का संगठन खड़ा कर जिन्हें कोई नहीं पूछता, उनकी खैरियत लेते नजर आ रहे हैं। कह सकते हैं कि कभी कूड़ेदान से मानसिक विक्षिप्त को पार्टी का बचा भोजन फेंके जाने के बाद चुन-चुनकर निकालते और खाते देखकर इन युवाओं के मन में पीड़ा उठी और फिर अपने पाॅकेट मनी से सबों ने मिलकर भोजन खरीदकर जरूरतमंदों तक पहुंचाना शुरू कर दिया।

इनमें आशुतोष नाथ, निखिल राज, पीयूष राज, सौरव सुमन, आदित्य राज, हर्ष गोस्वामी जैसे प्रतिभावान नौजवानों के अटूट सेवा भाव से रोटी वाला एक उभरता हुआ सकारात्मक सोच का रूप ले चुका है। लगभग एक साल पहले हुई शुरूआत के बाद काफी कम समय में रोटी वाला ने हजारों भूखे लोगों को खाना खिलाया जो कि प्रशंसनीय और पुण्य कार्य है। इस रोटी वाला समूह के सभी सदस्यों की सोच होती है कि अपने निजी पाॅकेट खर्चो का सदुपयोग सामाजिक कार्य के लिए किया जाए जिससे समाज के भूखे गरीब लोगों को दो वक्त का खाना मिल सके। रोटी वाला समूह में अधिकांश लोग पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं शामिल हैं। ऐसे में यही कहा जा सकता है कि अगर ऐसी सेवा भावना सभी छात्र छात्राओं में हो जाए तो विश्व के पूरे मानव समाज में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा।