जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा
- Post By Admin on Oct 27 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : समाहरणालय सभाकक्ष में उपमुख्यमंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला संचालन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले की विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। उपमुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और समिति के सदस्यों से योजनाओं के कार्यान्वयन पर फीडबैक लिया और अधिकारियों को योजनाओं को पारदर्शिता के साथ समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।
राजस्व एवं भूमि सर्वेक्षण पर जोर
बैठक में अवगत कराया गया कि जिले के 1721 राजस्व ग्रामों में विशेष सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस कार्य में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो और अमीन की टीम नियुक्त की गई है। सभी राजस्व ग्रामों में भू-धारियों से आवश्यक स्वघोषणा प्राप्त करने की प्रक्रिया भी चल रही है।
शिक्षा और स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण प्रगति
जिला अंतर्गत 3356 विद्यालयों में पाठ्यपुस्तकें और अन्य संसाधन ससमय उपलब्ध कराए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में पूर्ण टीकाकरण का 96% लक्ष्य पूरा किया गया है और संपूर्ण टीकाकरण में 75% उपलब्धि हासिल हुई है। ओपीडी में 95% और संस्थागत प्रसव में 52% की उपलब्धि दर्ज की गई।
मनरेगा और आवास योजनाओं की सराहनीय प्रगति
मनरेगा के तहत 99.91% परिवारों को काम उपलब्ध कराया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना में क्रमशः 98.89% और 85.60% की प्रगति दर्ज की गई। वृक्षारोपण कार्यक्रम में 121.69% पौधे लगाए गए हैं, जो तय लक्ष्य से अधिक है।
उद्योग, खेल और सामाजिक सुरक्षा की दिशा में भी प्रगति
जिले में स्वयं सहायता समूहों की संख्या 52,174 तक पहुँच गई है और कई सदस्यों को उद्योग से जोड़ा गया है। खेल में मुजफ्फरपुर की अपराजिता मिश्रा ने अंतर्राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का मान बढ़ाया है।
सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में तीसरा स्थान
मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में मुजफ्फरपुर ने 101.23% उपलब्धि के साथ राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिले में स्मार्ट मीटर के अधिष्ठापन में भी 80% लक्ष्य प्राप्त किया गया है। बैठक में केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी, मंत्री केदार गुप्ता, विभिन्न विधायकगण और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।