मुजफ्फरपुर में विकास योजनाओं की समीक्षा, अवैध खनन पर सख्त निर्देश

  • Post By Admin on Oct 26 2024
मुजफ्फरपुर में विकास योजनाओं की समीक्षा, अवैध खनन पर सख्त निर्देश

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति और जिला संचालन समिति की बैठक माननीय उपमुख्यमंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, परिवहन, ग्रामीण विकास, राजस्व, भवन निर्माण, पंचायती योजनाएं आदि विभागों की गहन समीक्षा की गई। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को योजनाओं का पारदर्शिता और जवाबदेही से समयबद्ध क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया।

विशेष सर्वेक्षण और बंदोबस्त कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले के 1721 राजस्व ग्रामों में सर्वेक्षण कार्य शुरू किया गया है। शिक्षा विभाग की समीक्षा में जिले के 3356 विद्यालयों में विद्यार्थियों को समय पर पाठ्यपुस्तकों का वितरण, बेंच-डेस्क और स्वच्छता सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना में जिले ने उच्च सफलता हासिल की है।

मनरेगा योजना में 99.91% परिवारों को काम प्रदान किया गया, और वृक्षारोपण में लक्ष्य से अधिक 121.69% पौधे लगाए गए। जिले में स्वयं सहायता समूहों की संख्या 52,174 है, जिनके माध्यम से 845 सदस्य बैग निर्माण कार्य से जुड़े हैं। खेल क्षेत्र में वुशु में अपराजिता मिश्रा ने जॉर्जिया में गोल्ड मेडल जीता, और जिले की रग्बी खिलाड़ी सपना, स्वीटी, और आरती कुमारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही हैं।

बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत जिले में 1815 लोगों का चयन हुआ है, जिनमें से 1104 का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। बैठक में अवैध खनन रोकने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में टीकाकरण, एएनसी पंजीकरण और संस्थागत प्रसव की प्रगति पर चर्चा हुई। जिले में स्मार्ट मीटर अधिष्ठापन का कार्य भी 80% पूरा हो चुका है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सभी पेंशन योग्य मामलों में भुगतान हो चुका है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में मुजफ्फरपुर ने राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

बैठक में माननीय सांसद श्री राजभूषण चौधरी, मंत्री केदार गुप्ता, विधायक श्री अशोक सिंह और अन्य जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।