दरभंगा में खनन विभाग की समीक्षा बैठक, लक्ष्य के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश
- Post By Admin on Nov 23 2024

दरभंगा : जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में खनन विभाग की कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खनिज विकास पदाधिकारी प्रिया दीपिका ने बताया कि खनन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 3661.91 लाख रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया था जिसमें से 3616.49 लाख रुपये की वसूली की गई है जो कि लक्ष्य का 98.75 प्रतिशत है। इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 4362.52 लाख रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें अक्टूबर माह तक 998.58 लाख रुपये की वसूली की गई है।
जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन ने सभी अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप राशि की वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के दंड मद में 276.83 लाख रुपये का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 187.59 लाख रुपये की वसूली हुई है। उन्होंने इस राशि को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही।
इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2024-25 में नीलाम पत्र मद के तहत निर्धारित 3.15 लाख रुपये के लक्ष्य में से अक्टूबर 2024 तक केवल 0.40 हजार रुपये की वसूली हुई है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शेष राशि की वसूली जल्दी करने के निर्देश दिए। बैठक में अवैध खनन और परिवहन की भी समीक्षा की गई और मनरेगा, जल संसाधन विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों से रॉयल्टी प्राप्त करने के लिए समन्वय स्थापित करने की बात कही गई।
इसके अलावा नीलाम पत्रवाद, जिला खनिज फाउंडेशन और सीडब्ल्यूजेसी के मामलों की भी समीक्षा की गई।बैठक में उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद और संबंधित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।