जिला स्थापना दिवस हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

  • Post By Admin on Dec 21 2024
जिला स्थापना दिवस हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

दरभंगा : जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए एक समीक्षात्मक बैठक बीते शुक्रवार को अपर समाहर्ता और जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिलास्तरीय अधिकारियों ने समारोह के सफल आयोजन को लेकर अपने-अपने सुझाव और विचार साझा किए।

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में हिंदी गायन, शास्त्रीय एवं लोक नृत्य, कथक नृत्य, मैथिली काव्य रचना, भजन, गजल, लोक गाथा, इत्यादि शामिल होंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक कलाकारों से आगामी 24 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। इन कलाकारों का स्क्रूटनी आगामी 26 दिसंबर को अपराह्न 1:00 बजे से किया जाएगा। जिसके बाद चयनित कलाकारों को जिलाधिकारी के हाथों से सम्मानित किया जाएगा।

जिला स्थापना दिवस समारोह के तहत आगामी 31 दिसंबर को प्रातः 8:00 बजे से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। इस दिन लहेरियासराय के नेहरू स्टेडियम में वॉलीबॉल, हैंडबॉल, 1600 मीटर रेस, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, लॉन्ग जम्प सहित कई अन्य खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

जिला स्थापना दिवस समारोह आगामी 31 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और खेल आयोजनों के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

इस बैठक में उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णा नंदन सदा, वरीय उप समाहर्ता वृषभानु चंद्रा, कला एवं संस्कृति प्राधिकारी चंदन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।