बिहार विश्वविद्यालय में दो वरिष्ठ अधिकारियों का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित
- Post By Admin on Oct 30 2024

मुजफ्फरपुर : बिहार विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव प्रथम श्री कन्हैया कुमार और असिस्टेंट कुलसचिव एवं प्रशाखा पदाधिकारी वित्त श्री प्रभाष कुमार सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय और कुलसचिव डॉ. अपराजिता कृष्णा ने उन्हें पेंशन पीपीओ नंबर और संबंधित कागजात सौंपे। विश्वविद्यालय के इन वरिष्ठ पदाधिकारियों के लिए उत्तम स्वास्थ्य और सुखद जीवन की कामना करते हुए सभी ने उनका अभिनंदन किया।
पेंशन पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि बिहार विश्वविद्यालय सभी अन्य विश्वविद्यालयों में अग्रणी है, जो अवकाश के दिन ही कर्मचारियों और शिक्षकों को पीपीओ नंबर समेत पेंशन संबंधी सभी दस्तावेज उपलब्ध कराता है। सेवानिवृत्त अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के पदाधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को सदैव स्नेह और सहयोग प्रदान करते हैं, और यह विश्वविद्यालय परिवार उन्हें हमेशा याद रहेगा।
इस अवसर पर प्रॉक्टर डॉ. बीएस राय, कॉलेज इंस्पेक्टर साइंस डॉ. अरविंद कुमार, पेंशन पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह, प्रशाखा पदाधिकारी श्री पी.के. सरकार, और विभागीय लिपिक श्री राजेश कुमार समेत कई पदाधिकारियों ने भी उपस्थित होकर उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।