पेंशनर समाज की बैठक में सेवानिवृत्त आईएएस ने ग्रहण की सदस्यता, बैंक अधिकारियों ने समस्याओं का किया समाधान
- Post By Admin on Sep 27 2024

लखीसराय : बिहार पेंशनर समाज की जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार को जिला मुख्यालय प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जगदीश प्रसाद सिंह ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव गणेश शंकर सिंह ने किया।
बैठक में सेवानिवृत्त आईएएस गोरख नाथ ने पेंशनर समाज की सदस्यता ग्रहण की और पेंशनरों को किसी भी तरह की समस्या में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इसके अलावा, प्रख्यात चिकित्सक डॉ. रामानुज प्रसाद सिंह ने पेंशनरों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी और बीमारियों से बचाव के उपायों पर चर्चा की।
बैठक में आमंत्रित स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक राय बहादुर और डिप्टी मैनेजर रवि कुमार ने पेंशनरों की बैंक से संबंधित समस्याओं का समाधान करते हुए, पेंशनर समाज को मिलने वाले विभिन्न बैंक लाभों की जानकारी दी।
इस बैठक में लगभग 140 सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से रविंद्र कुमार साव, रामकिंकर सिंह, सहदेव सिंह, जयप्रकाश सिंह, अजय कुमार, सिद्धेश्वर सिंह, और क्रिड श्री के निर्देशक राजीव कुमार रत्नेश शामिल थे।