बारिश के बीच सड़क पर चला अनुरोध अभियान

  • Post By Admin on Jul 11 2024
बारिश के बीच सड़क पर चला अनुरोध अभियान

लखीसराय : दिनोंदिन बढ़ रही जाम की समस्या को दूर करने हेतु गुरूवार को जिला प्रशासन की ओर से जिला परिवहन पदाधिकारी ने जिला मुख्यालय स्थित मुख्य सड़क पर कैम्प कर अनुरोध अभियान चलाया।

बारिश के बीच लगे जाम से निपटने को लेकर उन्होंने स्टेशन पुल के पास टोटो, ऑटो एवं अन्य यात्री वाहनों के चालकों को बीच सड़क में वाहन खड़ी नहीं करने का अनुरोध किया। खुद बारिश में भींग कर जाम हटवाते हुए उन्होंने यात्रियों से भी अनुरोध किया वे बीच सड़क में न ही वाहन में बैठें और न ही उतरे ताकि वाहन का परिचालन निरंतर सुगमतापूर्वक चलता रहे। जहां-तहां गाड़ी रोककर चढ़ने उतरने एवं घूमाने की वजह से ही जाम लगता है।

खासकर लखीसराय स्टेशन के आस-पास जाम की समस्या को दूर करने हेतु स्टेशन पुल के पास गुरूवार को डीटीओ लखीसराय और पुलिस बल ने यात्री सवारी वाहन चालकों के बीच अनुरोध अभियान घंटों तक चलाया।