सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा गणतंत्र दिवस मनाया गया

  • Post By Admin on Jan 27 2026
 सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा गणतंत्र दिवस मनाया गया

मुजफ्फरपुर: रंभा चौक स्थित सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट सह स्मार्ट वैली एकेडमी के प्रांगण में 26 जनवरी को लीची सजावट श्रृंगार शैली संस्कृति के साथ झंडोत्तोलन कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। झंडा तौलन करते हुए ट्रस्ट के सचिव डॉ. राकेश रंजन ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए, सामूहिक राष्ट्रगान हुआ और बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के उपरांत सभी लोगों के बीच प्रसाद स्वरूप राष्ट्रीय मिठाई जलेबी और बुंदिया का वितरण किया गया। वहीं समाजसेवी अमन यादव की ओर से बच्चों के बीच जलेबी के साथ कॉपी और पेंसिल भी वितरित की गई।

इस अवसर पर लीचीपुरम के जाने-माने पर्यावरणविद सुरेश गुप्ता, महिला समाजसेवी बबली साहु, विनीता कुमारी, लीचीपुरम के कलाकार गौरव राज, अमन यादव, सरोज यादव, जीविका दीदी संगीता देवी, भंसा घर की रसोइया रंजु देवी, स्मार्ट वैली एकेडमी के प्राचार्य राम विनोद तिवारी, अभिनव भोजन बैंक के संयोजक बबलू शाही, मनीष राय, सुनील कुमार पिंटू एवं ट्रस्ट के सचिव अनिल कुमार अनल सहित सैकड़ों बच्चे, बाहर से आए अतिथि और ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकजुट होकर महापुरुषों द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।