दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को हटाना अमानवीय और अदूरदर्शी कदम : राहुल गांधी
- Post By Admin on Aug 12 2025

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस फैसले को दशकों से अपनाई गई मानवीय और विज्ञान-आधारित नीति से पीछे हटने वाला कदम बताया।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “ये बेजुबान कोई समस्या नहीं हैं जिन्हें मिटाया जा सके। आश्रय, नसबंदी, टीकाकरण और सामुदायिक देखभाल के जरिए सड़कों को सुरक्षित रखा जा सकता है, वह भी बिना क्रूरता के। सभी कुत्तों को एक साथ हटाना न केवल अमानवीय है, बल्कि दूरदर्शिता की कमी और करुणा को खत्म करने वाला कदम है। जन सुरक्षा और पशु कल्याण, दोनों एक साथ सुनिश्चित किए जा सकते हैं।”
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते कुत्तों के हमलों पर चिंता जताते हुए एमसीडी और एनडीएमसी को तत्काल कार्रवाई कर सभी आवारा कुत्तों को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर भेजने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
कोर्ट के अनुसार, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हाल के दिनों में बढ़ते हमलों व रेबीज जैसी जानलेवा बीमारी के खतरे को देखते हुए यह कदम जरूरी है। न्यायालय ने इस कार्य के लिए समयबद्ध और व्यवस्थित योजना बनाने पर भी जोर दिया है।