ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए राहत ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन
- Post By Admin on Nov 14 2024

मुजफ्फरपुर : बाल दिवस की पूर्व संध्या पर होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए एक विशेष ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैम्प इनर व्हील क्लब मुज़फ़्फ़रपुर, इनर व्हील क्लब लिच्छवि, इनर व्हील क्लब जागृति, इनर व्हील क्लब पुष्पांजलि और रोट्रैक्ट क्लब ऑफ मुज़फ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में पुरानी बाजार स्थित पार्वती विवाह भवन में आयोजित किया गया।
इस कैम्प में कुल 51 यूनिट रक्त दान किया गया। जिससे ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चों को मुफ़्त में रक्त प्राप्त हो सके। रक्त दान करने वालों ने इस नेक कार्य में हिस्सा लेकर खुशी का इज़हार किया। कार्यक्रम में रूपा सिन्हा, पुष्पा गुप्ता, आत्रेयी मीरा गुप्ता, मेनका गुप्ता, श्रीवास्तव, स्मृति बाला, प्रीति सिन्हा, शिवंगी और अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को बेहतर इलाज और जीवन की संभावनाएं प्रदान करना था। इस रक्तदान अभियान को लेकर लोगों ने समाज में सहयोग और जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया ताकि ऐसे नेक कार्यों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जा सके।