नवरात्रि में मटन बैन को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद बोले - 10 दिन मीट नहीं खाओगे तो घिस नहीं जाओगे
- Post By Admin on Mar 26 2025

नई दिल्ली : नवरात्रि और ईद से पहले मटन बैन को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। जहां बीजेपी नेताओं ने नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद करने की मांग तेज कर दी है, वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने पहली बार इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है।
इमरान मसूद ने कहा, "हमें एक-दूसरे के धर्म और त्योहारों का सम्मान करना चाहिए। यही भारतीय संस्कृति की पहचान है। मैं खुद मीट नहीं खाता, लेकिन अगर किसी दिन या 10 दिन मीट नहीं खाओगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। दूसरों को इससे खुशी मिल रही है तो खुशी देने में हर्ज क्या है?"
बीजेपी नेताओं की बयानबाजी तेज
इससे पहले दिल्ली से बीजेपी विधायक रविंदर नेगी ने ईद के मौके पर बयान दिया था, "मीठी ईद है, सेवइयां खाइए, बकरा काटने की जरूरत नहीं।" उन्होंने नवरात्रि के दौरान मटन की दुकानों पर रोक लगाने की मांग की। बीजेपी विधायक नीरज बसोया ने नेगी के बयान का समर्थन करते हुए कहा, "नवरात्रि में रिहायशी इलाकों में मीट की दुकानें बंद होनी चाहिए। कई जगह मीट विक्रेता गुंडागर्दी करते हैं।"
MCD और प्रशासन को भेजा पत्र
बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने कहा, "नवरात्रि की गरिमा बनाए रखने के लिए मीट की बिक्री बंद होनी चाहिए।" उन्होंने MCD और प्रवर्तन एजेंसियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की। बीजेपी विधायक अजय महावर ने भी कहा, "खुले में मीट काटना, बेचना और पकाना बंद होना चाहिए। ये मीठी ईद है, बकरीद नहीं। हिंदुओं की भावनाओं का भी सम्मान होना चाहिए।"
जम्मू-कश्मीर में भी उठी मांग
दिल्ली के बाद जम्मू-कश्मीर में भी भाजपा नेताओं ने नवरात्रि में मटन और शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग उठाई है। विधायक विक्रम रंधावा और अरविंद गुप्ता ने कहा, "नवरात्रि में धार्मिक भावनाओं का सम्मान होना चाहिए, प्रशासन तुरंत मीट और शराब की दुकानें बंद करने का आदेश दे।"
नवरात्रि बनाम मीट विवाद बना सियासी मुद्दा
जैसे-जैसे नवरात्रि नजदीक आ रही है, मीट बैन की मांग ने सियासी रंग पकड़ लिया है। एक तरफ हिंदू संगठनों और बीजेपी नेताओं ने इसे भावनाओं का मुद्दा बताया, वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने संयमित बयान देकर विवाद को ठंडा करने की कोशिश की है। अब देखना होगा कि प्रशासन और सरकार इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाते हैं।