लखीसराय में रेड रिबन क्विज का आयोजन, एड्स जागरूकता पर जोर
- Post By Admin on Nov 28 2024

लखीसराय : एड्स से बचाव और जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं बिहार राज्य एड्स नियंत्रण इकाई के निर्देशन में स्कूल स्तर पर रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज बालगुदर गांव स्थित संग्रहालय हॉल में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में जिले के 50 निजी और सरकारी स्कूलों से कक्षा 8वीं से 11वीं तक के 13 से 17 वर्ष के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण इकाई के स्थानीय जिला प्रभारी, डॉ. जेके लाल ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों के माध्यम से समाज में एड्स और इससे बचाव के प्रति जागरूकता फैलाना है।
प्रतियोगिता में एड्स, किशोर स्वास्थ्य, सामान्य जागरूकता, खेलकूद, सम-सामयिकी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़े ऑडियो-वीडियो व चित्र आधारित प्रश्न शामिल होंगे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का अवसर मिलेगा। विजेता प्रतिभागी को सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा और उन्हें एड्स जागरूकता के लिए रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और यह प्रतियोगिता बच्चों में न केवल जानकारी बढ़ाने बल्कि एड्स बचाव अभियान को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगी।