रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

  • Post By Admin on Nov 29 2024
रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

लखीसराय: बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना और जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई, लखीसराय द्वारा 28 नवंबर 2024 को लखीसराय संग्रहालय, बालगुदार में रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के 50 सरकारी और निजी विद्यालयों के चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग के कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं ने 5 राउंड में अपनी जानकारी का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में पहले स्थान पर UKSM वलीपुर, पिपरिया की कोमल कुमारी और शिवम कुमार रहे। ये दोनों छात्र अब 7 दिसंबर 2024 को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में लखीसराय का प्रतिनिधित्व करेंगे। दूसरे स्थान पर +2 हाई स्कूल रेवता के निशांत कुमार और सुंगधा कुमारी रहे जबकि तीसरे स्थान पर SRS +2 हाई स्कूल बलगुदर की आस्था कुमारी और संध्या कुमारी रहे।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने विजेताओं को प्रमाण पत्र, मैडल और संग्रहित पुस्तक देकर सम्मानित किया। सिविल सर्जन डॉ. बिनोद कुमार सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। रेड रिबन क्विज कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार लाल और संचारी रोग सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा की देखरेख में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डीएचएस और डीएपीसीयू के अधिकारी भी मौजूद थे। क्विज मास्टर के रूप में राहुल कुमार और विदूर यश ने कार्यक्रम का संचालन किया।