मोहम्मद शमी के बहन-बहनोई समेत 12 लोगों से वसूली होगी, जानें पूरा मामला
- Post By Admin on Apr 01 2025

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के परिवार के कुछ सदस्यों के खिलाफ मनरेगा मजदूरी में धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में शमी की बहन, बहनोई और उनके परिवार के अन्य सदस्यों से 10 लाख रुपये की वसूली की जाएगी। डीसी मनरेगा अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जोया ब्लॉक के पलौला गांव में हुई गड़बड़ी की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी और डीएम के निर्देश पर नोटिस और रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला?
मोहम्मद शमी की बहन शबीना की शादी पलौला गांव निवासी गजनबी से हुई है। शबीना की सास, गुले आयशा, जो गांव की प्रधान हैं, उनके परिवार के 8 लोगों ने मनरेगा के तहत मजदूरी प्राप्त की। जांच में पता चला कि यह सभी लोग फर्जी तरीके से मनरेगा मजदूरी का लाभ उठा रहे थे। शबीना और उनके परिवार के सदस्य—गजनबी, शेखू, नसरुद्दीन, आमिर सुहेल, ननद नेहा, सरिया, सबा रानी समेत अन्य—ने 4 सालों में भारी रकम की मनरेगा मजदूरी प्राप्त की।
जांच में पाया गया कि शबीना ने 71,013 रुपये, उनके पति गजनबी ने 66,561 रुपये, देवर शेखू ने 55,312 रुपये, नसरुद्दीन ने 71,704 रुपये, आमिर सुहेल ने 63,851 रुपये, ननद नेहा ने 55,867 रुपये, सरिया ने 54,645 रुपये और सबा रानी ने 17,020 रुपये की मनरेगा मजदूरी प्राप्त की थी। इसके अलावा, 12 से अधिक लोग इस फर्जीवाड़े में शामिल रहे, जिनमें कुछ लोग विदेश में रह रहे हैं और उन्होंने भी गलत तरीके से लगभग 10 लाख रुपये की मजदूरी प्राप्त की।
जांच की कार्यवाही और मुकदमा
इस मामले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। रविवार को बीडीओ और प्रशासनिक अधिकारी रिकॉर्ड की जांच करते रहे और पलौला गांव में जाकर ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में नोटिस जारी किए जाएंगे और रिकवरी के साथ-साथ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
मनरेगा जॉब कार्ड और धोखाधड़ी
अधिकारियों के अनुसार, यह मनरेगा जॉब कार्ड जनवरी 2021 में बनाए गए थे, जब पंचायतों में प्रशासक की तैनाती थी। इन जॉब कार्डों के तहत 3 सालों तक मजदूरी उनके खातों में जमा होती रही। 2024 में शबीना और उनके परिवार के जॉब कार्ड को निरस्त कर दिया गया था, लेकिन ग्राम प्रधान गुले आयशा की बेटियों के जॉब कार्ड अभी भी सक्रिय थे। इस मामले की सार्वजनिक चर्चा के बाद अब उनके जॉब कार्ड भी निरस्त कर दिए गए हैं।