घर से 5 दिनों से फरार बालक की बरामदगी

  • Post By Admin on Jul 23 2024
घर से 5 दिनों से फरार बालक की बरामदगी

लखीसराय : 22 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 13207 अप के किऊल प्लेटफार्म नंबर 3 पर 19:21 बजे आगमन के दौरान एक 12 वर्षीय बालक को ट्रेन में लावारिस हालत में पाया गया। यात्रियों ने इस बच्चे को आरपीएफ के हवाले कर दिया।

पूछताछ में बच्चे ने अपना नाम राजा कुमार बताया, जो कि ग्राम सब्जा, थाना श्रीनगर, जिला पूर्णिया, बिहार का निवासी है। राजा ने बताया कि उसने पढ़ाई नहीं करने पर अपने पिता की डांट से नाराज होकर बिना बताए पूर्णिया से भागकर किसी गाड़ी में बैठकर यात्रा की थी।

बच्चे के पिता को मोबाइल नंबर 9939878415 और 7903651068 पर सूचित किया गया कि उनका बेटा बरामद हो गया है। गार्जियन के अनुसार, यह बालक पिछले 5 दिनों से घर से फरार था।

आज, 23 जुलाई 2024 को, बरामद बच्चे को नियमानुसार बाल कल्याण समिति, लखीसराय को अगली कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया।