आरडीएस कॉलेज में 10 दिवसीय गणपति महोत्सव मेला का हुआ आगाज
- Post By Admin on Sep 19 2023
मुजफ्फरपुर : जिले के आरडीएस महाविद्यालय के प्रांगण में 10 दिवसीय गणपति महोत्सव की आज शुरुआत पूजा अर्चना के साथ शुरू हो गई। आपको बता दें कि आरडीएस महाविद्यालय के प्रांगण में स्वराज्य पर्व सह गणपति महोत्सव का आयोजन 19 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक किया जाना है । इसी को लेकर आज प्रातः बेला के समय से ही गणपति जी की पूजा अर्चना शुरू कर दी गई। पूजन शुरू होने के समय सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम सह संयोजक अविनाश तिरंगा ने बताया कि इस गणपति महोत्सव में लाखों लाख की संख्या में लोग शामिल होंगे व गणपति की पूजा अर्चना कर सकेंगे। पूजा अर्चना के बाद लोग यहां के विभिन्न कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। साथ ही फूड कोर्ट, मेला का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि देश के सैकड़ों प्रकाशक के द्वारा यहां राष्ट्रीय स्तर का पुस्तक मेला भी लगाया जा रहा है । जहां पुस्तक प्रेमी अपने पसंद की किताब खरीद सकेंगे।