राष्ट्रीय लोक निर्माण पार्टी ने अमित शाह का फूंका पुतला, जलाई मनुस्मृति की प्रति
- Post By Admin on Dec 26 2024

मुजफ्फरपुर : जिले के पानी टंकी चौक स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक स्थल पर बीते बुधवार राष्ट्रीय लोक निर्माण पार्टी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान के विरोध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाया और मनुस्मृति की प्रति का दहन किया।
कार्यक्रम की अगुवाई पार्टी के महासचिव केदार प्रसाद सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता श्याम कुमार ने की। इस दौरान महिला अध्यक्ष रंजीता देवी, युवा फाउंडेशन की सीमा कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता आनंद पटेल, बंटी पटेल, रमेश कुमार, रूपेश कुमार, श्याम कुमार, विजय कुमार सुमन, अवधेश पटेल, सुनील सरला, अजय कुमार, चंदेश्वर राम, आनंद पासवान, संजय कुमार मेहता, राजेश पटेल, जितेंद्र राम सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहें।
प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह मुर्दाबाद और मनुस्मृति मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपना रोष व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में अमित शाह का पुतला जलाया गया और मनुस्मृति की प्रति का दहन कर विरोध जताया गया। आयोजकों ने कहा कि यह प्रदर्शन संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के सम्मान की रक्षा और सामाजिक समानता के लिए था। उन्होंने सरकार से इस मामले में माफी की मांग की और आगे भी विरोध जारी रखने का संकल्प लिया।