संत जोसेफ़ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में रंगोली महोत्सव का किया गया आयोजन
- Post By Admin on Oct 30 2024

मुजफ्फरपुर : मंगलवार को संत जोसेफ़ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पानापुर करियात बंगरा के प्रागंण में प्रकाश-पर्व दीपावली के उपलक्ष्य में दीपावली से पूर्व धनतेरस के दिन 'रंगोली महोत्सव' का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 की छात्राओं ने भाग लिया। सभी छात्राओं के चार ग्रुप थे । चारों ग्रुप के नाम ब्राहमी, शारदा, सरस्वती व लक्ष्मी थे। प्रत्येक ग्रुप की छात्राओं ने काफी सुन्दर एवं आकर्षक रंगोली बनाई । विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार ने रंगोलियों को देखकर काफी प्रशंसा की तथा अपन विचारों को साझा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए ताकि अपने देश की परंपराएं एवं संस्कृति कभी लुप्त न हो। प्राचार्य सुबोध कुमार ने भी रंगोलियों की सराहना करते हुए कहा कि दीपावली प्रकाश का पर्व है और प्रकाश केवले घर तक ही सीमित न रहे बल्कि प्रकाश हमारे भीतर भर जाए l जिससे सारा जग प्रकाशित हो। साथ ही उन्होंने प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की भी सलाह दी।
इस महोत्सव में प्रथम स्थान पर लक्ष्मी ग्रुप एवं द्वितीय स्थान पर ब्राहमी ग्रुप रहा। इस महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न करने में एन. एस. पाण्डेय, अमिता, काजल एवं पायल का महत्वपूर्ण योगदान रहा । साथ ही अन्य सहयोगियों ने भी अपना भरपूर योगदान दिया। महोत्सव के अंत में भाग लेने वाली छात्राओं को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएँ दी गई।