मंडल कारा में छापामारी, नहीं मिली कोई भी आपत्तिजनक सामग्री
- Post By Admin on Sep 19 2024
लखीसराय : जिला समाहरणालय के समीप ही स्थित मंडल कारा लखीसराय मे गुरुवार को जिला प्रशासन के द्वारा औचक छापामारी किया गया। पर्व त्यौहार पर सतर्कता को लेकर राज्य सरकार के आदेशानुसार डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर एसडीएम चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सभी वार्डों की छापामारी हुई।
छापामारी में महिला वार्ड समेत सभी 17 कैदी वार्डों में सघन तलाशी ली गई। जिसमें बिस्तर और पोशाक तक को खंगाला गया। सफाई व्यवस्था का भी जायजा लेते हुए रसोईघर, स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। लेकिन इस छापेमारी में कोई भी आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई है। जेल सुपरिंटेंडेंट रामाधार सिंह एवं जेलर मुकुंद माधव त्रिवेदी के उपस्थिति में हुई छापामारी में कई थाना अध्यक्ष समेत काफी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे।