आरपीएफ इंस्पेक्टर के यहां छापा,विदेशी शराब व एक लाख नगदी बरामद

  • Post By Admin on Oct 30 2024
आरपीएफ इंस्पेक्टर के यहां छापा,विदेशी शराब व एक लाख नगदी बरामद

मोतिहारी : बिहार में शराबबंदी के बावजूद खास से लेकर आम लोग अपने घरों में शराब रखने एवं उसके सेवन से बाज नहीं आ रहे हैं. ताज़ा मामला बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता से जुड़ा है. आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के आवास में बीती रात पुलिस ने छापेमारी की. मोतिहारी के साइबर एसडीपीओ वसीम फिरोज के नेतृत्व में नगर थाना की पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ लगभग एक लाख रुपया नकद बरामद कर लिया. हालांकि पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता मौके से फरार हो गए. 

आरपीएफ इंस्पेक्टर के घर से 22 बोतल शराब बरामद

पुलिस ने आरपीएफ इंस्पेक्टर के कमरे से 22 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है, जो लगभग 16 लीटर है. वहीं पुलिस ने उनके कमरे से 94 हजार रुपया नकद भी बरामद किया है.इसकी पुष्टि करते हुए साइबर एसडीपीओ वसीम फिरोज ने बताया कि बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के आवास पर विदेशी शराब होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलने के बाद उसका सत्यापन करते हुए उनके आवास पर छापेमारी कर से करीब सोलह लीटर विदेशी शराब और 94 हजार रुपया नकद बरामद किया गया है.एसडीपीओ ने बताया कि आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता फरार हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई और छापेमारी में जुटी हुई है.

आरपीएफ इंस्पेक्टर पर पहले भी लग चुके हैं आरोप

आपको बता दें कि, पुलिस की छापेमारी के दौरान फरार आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता पर पूर्व में भी कई तरह के आरोप लगे थे. पूर्व में कुछ लोगों ने डीआरएम समस्तीपुर को लिखित आवेदन दिया था. डीआरएम को दिए आवेदन के आलोक में पंकज गुप्ता के खिलाफ लगे आरोपों की जांच भी हुई थी. जिस जांच रिपोर्ट के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि सोमवार की रात मोतिहारी पुलिस की हुई छापेमारी के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के घर से विदेशी शराब एवं नगद रुपए की बरामदगी पूरे मोतिहारी शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.