आर. लाल महाविद्यालय के प्रिंसिपल ने किया अवकाश ग्रहण, प्रो. देवशरण ने लिया प्रभार

  • Post By Admin on Jan 03 2025
आर. लाल महाविद्यालय के प्रिंसिपल ने किया अवकाश ग्रहण, प्रो. देवशरण ने लिया प्रभार

लखीसराय : जिला मुख्यालय स्थित राजेश्वर लाल महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. रामदेव प्रसाद साह ने गुरुवार को अपने कार्यकाल का समापन किया और अवकाश ग्रहण किया। इस अवसर पर भूगोल विषय के वरीय प्रोफेसर देवशरण सिंह को प्रिंसिपल का प्रभार सौंपा गया। विदाई समारोह के दौरान महाविद्यालय के शिक्षकों ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें डॉ. साह और प्रोफेसर देवशरण सिंह को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों ने डॉ. रामदेव प्रसाद साह की सेवाओं की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। प्रोफेसर देवशरण सिंह को अब महाविद्यालय के प्रिंसिपल के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है और वे कॉलेज के शैक्षणिक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।