आर. डी. एस. कॉलेज में एचसीएल टेक का कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव, 17 छात्रों का चयन

  • Post By Admin on Oct 29 2024
आर. डी. एस. कॉलेज में एचसीएल टेक का कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव, 17 छात्रों का चयन

मुजफ्फरपुर : आर. डी. एस. कॉलेज में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने 28 सितंबर को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने किया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अनीता सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एम. एन. रजवी और एचसीएल के प्रतिनिधि रजनीश सिंह भी उपस्थित थे।

कुल 82 छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, जिनमें से 49 छात्र ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के बाद, 17 छात्रों का चयन इंटरव्यू के अगले राउंड के लिए किया गया। इस अवसर पर ज्योदीप घोष, सत्येन्द्र सिंह और मुन्ना झा भी उपस्थित थे।