रामवृक्ष बेनीपुरी की जयंती पर आरबीबीएम में क्विज प्रतियोगिता आयोजित
- Post By Admin on Dec 24 2024
मुजफ्फरपुर : रामवृक्ष बेनीपुरी की 126वीं जयंती के अवसर पर रामबृक्ष बेनीपुरी महाविद्यालय में बीते सोमवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. ममता रानी और महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों तथा छात्राओं ने बेनीपुरी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्राचार्या डॉ. ममता रानी ने बेनीपुरी जी की साहित्यिक कृतियों का स्मरण करते हुए कहा कि उनकी रचनाएं विशेष रूप से आंचलिकता से ओत-प्रोत हैं और वे वास्तविक रूप में माटी के रचनाकार थे। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे बेनीपुरी जी के जीवन, विचार और रचनाओं से प्रेरणा लें और उनका अनुसरण करें।
कार्यक्रम में इतिहास विभाग द्वारा रामवृक्ष बेनीपुरी जी के जीवन और रचनाओं पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई। जिसमें प्रथम स्थान पर अनुजा कुमारी, द्वितीय स्थान पर अर्चना कुमारी और तृतीय स्थान पर गोल्डी कुमारी ने कब्जा किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को ‘कलम’ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय के इतिहास विभाग के डॉ. अशोक कुमार निगम के संयोजन में किया गया था। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षकगण और कर्मचारियों के साथ-साथ छात्रों ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम में डॉ. रामेश्वर राय, डॉ. रेणु-बाला, डॉ. अंजू, डॉ. अंकिता, डॉ. हेमा कुमारी, डॉ. अफरोज, डॉ. निशात फातिमा, डॉ. अनु, डॉ. रूपम, डॉ. अनुपम, डॉ. प्रियंका, डॉ. अनिमा, डॉ. सबीना, डॉ. अफशा, डॉ. अभय, डॉ. राकेश, डॉ. रागिनी, डॉ. प्रज्ञा, डॉ. सुरभि, डॉ. पुतुल, डॉ. शिप्रा, डॉ. नीलेश, डॉ. मीनू, डॉ. अंजलि चंद्रा, डॉ. नीलू, डॉ. विनीता, डॉ. जयश्री, डॉ. मंजुल, संजय पांडे, ऋषिकेश, केशुरंजन, विशाल, अंकिता, दिव्या, कोमल आदि उपस्थित थे।