स्मार्ट सिटी पर उठे सवाल, उपमुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
- Post By Admin on Dec 20 2024

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत फेस लिफ्टिंग और सीवरेज परियोजना के अंतर्गत कंपनीबाग सड़क स्थित प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के पास नाला निर्माण और सीवरेज कार्य के दौरान सड़क धंसने की एक गंभीर घटना घटी। बीते मंगलवार, 17 दिसंबर को पुनः इस स्थान पर सड़क धंसने की घटना सामने आई। जो साफ तौर पर सरकार के नाकामी को दर्शाता है। इसे लेकर स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार ने कार्यवाही की।
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सड़क धंसने की घटना को उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उनके आदेश पर नगर आयुक्त सह प्रबंध निदेशक, मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एक पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन किया जो एक सप्ताह के भीतर इस घटना के कारणों और योजना की गुणवत्ता की गहन समीक्षा करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।
जांच टीम को योजना की गुणवत्ता, सड़क धंसने की घटना के कारणों की विस्तृत जांच करने का जिम्मा सौंपा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा और इसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जांच टीम में नगर निगम के कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग के पथ प्रमंडल संख्या-1 के कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता, नगर निगम के उप नगर आयुक्त विशंकर प्रसाद और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के वरीय तकनीकी प्रबंधक शामिल हैं।
यह घटना बीते मंगलवार, 17 दिसंबर को हुई। जब कंपनीबाग सड़क पर सीवरेज कार्य के दौरान सड़क फिर से धंस गई। यह स्थान पहले भी एक बार इसी कारण से क्षतिग्रस्त हुआ था। जब 2023 में वाटर सप्लाई लीकेज के कारण सड़क धंसने की घटना हुई थी। इस बार की घटना ने स्थानीय प्रशासन और सरकारी अधिकारियों के सामने कार्य की गुणवत्ता और योजना की समीक्षा की आवश्यकता को और भी अधिक स्पष्ट कर दिया।