मीडिया कॉनक्लेव में एआई बनाम पत्रकारिता पर उठा सवाल, 17 विभूतियों को मिला ताज रत्न इंटरनेशनल अवॉर्ड

  • Post By Admin on Jul 05 2025
मीडिया कॉनक्लेव में एआई बनाम पत्रकारिता पर उठा सवाल, 17 विभूतियों को मिला ताज रत्न इंटरनेशनल अवॉर्ड

नई दिल्ली : राजधानी के पंचसितारा होटल ली मेरिडियन में शनिवार को मन्नते फाउंडेशन की ओर से आयोजित मीडिया कॉनक्लेव एवं ताज रत्न इंटरनेशनल अवॉर्ड 2025 समारोह में खबरों की विश्वसनीयता, पत्रकारिता की नैतिकता और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रभाव पर गंभीर विमर्श हुआ। तीन सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से शामिल प्रतिष्ठित मीडियाकर्मियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।

मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ उद्योगपति डॉ. विजय किशोर बंसल और विशिष्ट अतिथियों में प्रिंसिपल इनकम टैक्स कमिश्नर प्रथम अनुपमकान्त गर्ग, तपन ग्रुप चेयरमैन सुरेशचन्द गर्ग, माधव फाउंडेशन अध्यक्ष चांदनी धवन, और अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

मीडिया की जिम्मेदारी और एआई की भूमिका पर गरमाया मंच

कॉन्क्लेव के पहले सत्र में इंडिया न्यूज़ की एंकर दीप्सी द्विवेदी ने कहा, “ब्रेकिंग न्यूज़ की होड़ में जिंदगी को बदल देने वाली खबरें दब जाती हैं। अब मीडिया को समाज के प्रति अपनी भूमिका पर पुनर्विचार करना चाहिए।”

भारत 24 की प्रिया सिन्हा ने पत्रकारिता की जवाबदेही को रेखांकित करते हुए कहा कि “सत्ता से सवाल करना पत्रकार का धर्म है।” वहीं, इंडिया न्यूज़ के अभिषेक पांडेय ने एआई के सीमित दायरे को उजागर करते हुए कहा, “AI सिर्फ वह दिखाता है जो पहले से इंटरनेट पर मौजूद है, पत्रकार का काम है तथ्यों की पुष्टि करना।”

संसद टीवी की अमृता चौरसिया ने टीआरपी की दौड़ को मीडिया की विश्वसनीयता के लिए खतरा बताया, जबकि ज़ी मीडिया की प्रेरणा मिश्रा ने कहा, “AI पत्रकार की रचनात्मकता को नहीं छीन सकता, यह भ्रम तोड़ा जाना चाहिए।”

पैनल में पूजा सचदेवा, अनुपमा मिश्रा, चारुल शर्मा और हेमंत कुमार ने भी विविध दृष्टिकोण प्रस्तुत किए।

17 प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को मिला 'ताज रत्न इंटरनेशनल अवॉर्ड 2025'

समारोह के दूसरे सत्र में समाज, पत्रकारिता, चिकित्सा, शिक्षा, उद्योग, साहित्य और कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 17 प्रतिभाओं को 'ताज रत्न इंटरनेशनल अवॉर्ड 2025' से नवाजा गया। सम्मानित होने वालों में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

  • पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी (कला-साहित्य, दिल्ली)

  • प्रफुल्ल पिल्लै (शिक्षा, गोवा)

  • डॉ. राशि गुप्ता, शिविर जैन, जय अग्रवाल, निष्ठा सिंह (चिकित्सा-उद्योग, आगरा)

  • अक्षत शर्मा (मुंबई), साईराम राधाकृष्णन (तमिलनाडु), विपलव कुमार जैन (पत्रकारिता, उदयपुर)

  • प्रदीप सरदाना, अमित मित्तल, डॉ. गीत कोहली (दिल्ली), रतन सिंह सोलंकी (उदयपुर), सुमंत यादव (आगरा)

सम्मान वितरण महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी राधाप्रसाद देव जू महाराज एवं महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन साहिबा दयाल ने किया।

मन्नते फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव धवन ने कहा कि यह आयोजन समाज के सकारात्मक बदलाव के लिए प्रतिबद्ध लोगों को सम्मान देने का माध्यम है।

समारोह में मोहित धवन, प्रशांत मित्तल, डॉ. अंशुमन सिंह, नसीम अहमद, जितेंद्र चावला, एड. नितिन वर्मा सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं। आयोजन ने जहां मीडिया के भविष्य पर गंभीर मंथन किया, वहीं प्रेरणादायक कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी दी।