लोक शिक्षा समिति की वार्षिक पत्रिका अरुणोदय का हुआ विमोचन

  • Post By Admin on Dec 26 2024
लोक शिक्षा समिति की वार्षिक पत्रिका अरुणोदय का हुआ विमोचन

मुजफ्फरपुर : पंडित मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बीते बुधवार को लोक शिक्षा समिति उत्तर बिहार प्रांत द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में वार्षिक पत्रिका ‘अरुणोदय’ का विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम जिले के कलमबाग चौक स्थित प्रांतीय कार्यालय में हुआ। जिसमें शिक्षा जगत के कई प्रमुख हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय समिति सदस्य सत्यनारायण गुप्ता ने की। जबकि प्रदेश सचिव रामलाल सिंह और प्रदेश मंत्री सुबोध कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। पत्रिका के विमोचन समारोह में प्रधान संपादक ललित कुमार राय, प्रबंध संपादक धीरेन्द्र झा, सह संपादक राजेश कुमार रंजन, डॉ. प्रमोद कुमार, पूर्णकालिक सदस्य कृष्ण कुमार प्रसाद, रमेश चंद्र शुक्ल, प्रमोद ठाकुर और रंजीत कुमार भारती ने भी सहभागिता की।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में प्रांतीय कार्यालय के सभी कार्यकर्ता, प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा, मुज़फ्फरपुर विभाग के प्रधानाचार्य और आचार्य तथा प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थी मौसम, मनीषा, पूजा और राजीव चौबे ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

‘अरुणोदय’ पत्रिका का विमोचन शिक्षा के क्षेत्र में नवीनतम जानकारी और लोक शिक्षा के महत्व को फैलाने के लिए किया गया है। इस पत्रिका के माध्यम से समाज के विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता पैदा करने, शिक्षा की दिशा में सुधार करने और समग्र विकास के प्रयासों को प्रमुखता देने का प्रयास किया गया है।