लंगट सिंह कॉलेज में प्रो. सुनील मिश्रा बने भौतिकी विभागाध्यक्ष
- Post By Admin on Jan 10 2025

मुजफ्फरपुर : जिले के लंगट सिंह महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को प्रो. सुनील मिश्रा ने भौतिकी विभाग के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी।
प्राचार्य प्रो. राय ने बताया कि प्रो. गोपालजी के सेवानिवृत्त होने के बाद भौतिकी विभागाध्यक्ष का पद खाली था। इस क्रम में प्रो. सुनील मिश्रा को विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में पीजी विभागों में शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए एक रिसर्च सेल स्थापित किया जाएगा। साथ ही छात्रों को नेट परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
प्रो. राय ने यह भी बताया कि नैक मूल्यांकन की तैयारियों को तेज करने और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रो. मिश्रा का व्यापक अनुभव महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
पदभार ग्रहण करने के बाद प्रो. सुनील मिश्रा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सैद्धांतिक और व्यावहारिक कक्षाओं का नियमित संचालन सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि भौतिकी विभाग में शोध गतिविधियों को बढ़ावा देने और सीबीसीएस पाठ्यक्रम के अंतर्गत छात्रों की शंकाओं के समाधान के लिए विभागीय परामर्श सुविधा शुरू की जाएगी।
इस अवसर पर प्रो. मिश्रा को बधाई देने वालों में प्रो. गोपालजी, प्रो. टीके डे, प्रो. राजेंद्र प्रसाद, प्रो. सुरेंद्र राय, प्रो. फैयाज अहमद, प्रो. विजय कुमार, प्रो. शैलेन्द्र सिन्हा, डॉ. राजेश्वर कुमार, डॉ. नवीन कुमार, सुजीत कुमार और ऋषि कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।