वार्ड 47 में खराब लाइटों की समस्या, पार्षद ने की मरम्मत की मांग
- Post By Admin on Oct 26 2024

मुजफ्फरपुर : वार्ड नंबर 47 के अंतर्गत लेप्रसी मिशन चौक से खड़ी भंडार और मस्जिद चौक तक सड़क पर 15 लाइटें खराब हैं। वार्ड पार्षद राजकुमारी देवी ने इस समस्या के बारे में पहले ही सूचना दी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
पार्षद ने बताया कि वार्ड में कुल 35 लाइटें खराब हैं, जिसमें, सुनील जी के घर तक 2 लाइट, 52 बीघा रोड नंबर 8 में 2 लाइट, सरस्वती विहार में 3 लाइट, रामबाग पीएन सिंह लैंड में 3 लाइट, रामबाग नहर रोड में 4 लाइट, न्यू दुर्गापुरी में 4 लाइट, रोड नंबर 11 शास्त्री नगर में 2 लाइट, खड़ी भंडार चौक में 2 लाइट, 52 बीघा रोड नंबर 1 से 6 तक 5 लाइट, 52 बीघा राजीव जी के घर और शिव मंदिर के नजदीक तक 3 लाइट, 52 बीघा प्लीज टाइम स्कूल 11 नंबर रोड में 3 लाइट, बीएमपी चौक से मुख्यालय तक एक भी लाइट नहीं हैं।
पार्षद ने बताया कि इस स्थिति के कारण वार्ड में अंधेरा छाया हुआ है, विशेषकर दीपावली और छठ पूजा के दौरान। उन्होंने सभी खराब लाइटों को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की है, ताकि त्योहारों के समय सुरक्षा और रोशनी सुनिश्चित की जा सके।