विद्युत आपूर्ति में परेशानी, विभाग की लापरवाही : शिव शंकर राम
- Post By Admin on Jul 14 2024

लखीसराय: नगर परिषद के उप सभापति शिव शंकर राम ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर नगर परिषद् क्षेत्रान्तर्गत पचना रोड एवं पंजाबी मोहल्ला, लखीसराय की बिजली आपूर्ति को कोर्ट एरिया ग्रीड से जोड़ने की मांग की है। इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की समस्या काफी दयनीय बताते हुए कहा है कि जब से कोर्ट एरिया से बिजली लाईन बदलकर नेरी पावर ग्रीड से जोड़ा गया है, तभी से पूरे क्षेत्र में बिजली नहीं रहती है, और पचना रोड का बिजली आपूर्ति बाधित कर दिया जाता है।
पावर ग्रीड से वार्ता में बताया जाता है कि ग्रीड में तकनीकि समस्या है। सहायक अभियंता, विद्युत्त विभाग, लखीसराय को भी अवगत कराया गया लेकिन उनके द्वारा आजतक कोई समाधान का प्रयास नहीं किया गया। जबकि 8 सितंबर, 2023 को सशक्त स्थाई समिति की बैठक में प्रस्ताव संख्या-09 में पंजाबी मोहल्ला एवं पचना रोड के बिजली लाईन को कोर्ट एरिया से जोड़ने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था एवं इसकी एक प्रति सहायक अभियंता को भी प्रेषित किया गया लेकिन 10 माह बीत जाने पर भी इनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण पचना रोड एवं पंजाबी मोहल्ला की बिजली आपूर्ति पूर्णतः बाधित रह रही है। इन्होंने पूर्ण रूपेण विद्युत विभाग को दोषी ठहराते हुए सशक्त स्थाई समिति के बैठक की छायाप्रति भी मांग पत्र के साथ संलग्न किया है।