अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का समस्या संग्रह अभियान, कॉलेज प्रशासन पर उठाए सवाल

  • Post By Admin on Sep 03 2024
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का समस्या संग्रह अभियान, कॉलेज प्रशासन पर उठाए सवाल

लखीसराय: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के द्वारा लखीसराय के के एस एस कॉलेज में छात्रों के लिए एक विशेष समस्या संग्रह अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में एक समस्या बॉक्स स्थापित किया और सभी कक्षाओं में जाकर छात्रों से संवाद कर उनकी हस्तलिखित समस्याओं को एकत्रित किया।

अभियान के दौरान अभाविप की कॉलेज छात्रा प्रमुख समरीन ने बताया कि छात्रों ने पेय जल, शौचालय, बिजली, पंखे, साफ-सफाई सहित कई अन्य बुनियादी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया है। 

अभाविप के जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने बताया कि के एस एस कॉलेज में कई गंभीर समस्याएं मौजूद हैं, जैसे कि चारदीवारी, पेय जल की सुविधा, स्थाई प्रहरी, सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय, बिजली, लाइब्रेरी और लैब की स्थिति। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज में नियमित रूप से कक्षाएं चल रही हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

मनीष यदुवंशी ने यह भी बताया कि अभाविप ने इन समस्याओं को लेकर पहले भी आवाज उठाई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला। उन्होंने कहा कि इस बार इन सभी समस्याओं को एक ज्ञापन के माध्यम से कॉलेज प्रशासन को सौंपा जाएगा, और अगर समाधान नहीं हुआ तो अभाविप उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।

इस मौके पर अभाविप के कॉलेज उपाध्यक्ष आदित्य, चिराग, प्रिंस, विंध्या, ऋतिक, अंकित शीन समेत कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।