प्रधानमंत्री ने दरभंगा एम्स का किया शिलान्यास किया, स्वास्थ्य और विकास के 25 प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ

  • Post By Admin on Nov 14 2024
प्रधानमंत्री ने दरभंगा एम्स का किया शिलान्यास किया, स्वास्थ्य और विकास के 25 प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ

दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दरभंगा एम्स का शिलान्यास किया। साथ ही 12,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली स्वास्थ्य, सड़क, रेल और ऊर्जा क्षेत्र की 25 प्रमुख विकास परियोजनाओं का रिमोट के माध्यम से भूमि पूजन, शिलान्यास, लोकार्पण और शुभारंभ किया। इस मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित थे। 

दरभंगा के शोभन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने दरभंगा एम्स का भूमि पूजन किया। जिससे उत्तर बिहार के लोगों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस मौके पर उन्होंने झंझारपुर लौकहा रेल लाइन में दो जोड़ी मेमू ट्रेन सेवाओं का भी शुभारंभ कियाl 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि दरभंगा एम्स का शिलान्यास बिहार के लिए एक ऐतिहासिक पल है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 में जब अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में पटना में एम्स का निर्माण हुआ था तब से ही बिहार में एक और एम्स की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया कि बिहार में एक और एम्स बनेगा और आज वह सपना साकार हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दरभंगा में एम्स के निर्माण से न सिर्फ स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा। बल्कि शहर का समग्र विकास भी होगा। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार एम्स के निर्माण में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग करेगी और दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का विस्तार भी किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा पटना के पी०एम०सी०एच० को भी विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने के प्रयास जारी हैं जिससे मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं मिल सकें। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दरभंगा और बिहार के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह है और दरभंगा में एम्स के निर्माण को लेकर उम्मीदें भी बढ़ गई हैं।