एलएनटी कॉलेज में वीर बाल दिवस पर परेड व झांकी की प्रस्तुति

  • Post By Admin on Dec 27 2024
एलएनटी कॉलेज में वीर बाल दिवस पर परेड व झांकी की प्रस्तुति

 मुजफ्फरपुर : जिले के ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में बीते गुरुवार को वीर बाल दिवस बड़े ही धूमधाम और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर एनसीसी और एनएसएस के छात्रों ने वीर बाल पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया। साथ ही, एनसीसी के छात्रों ने वीर बाल को समर्पित परेड और झांकी प्रस्तुत कर सभी को भाव-विभोर कर दिया

प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन हमारी पुरातन परंपराओं और मूल्यों की याद दिलाने का अवसर है। उन्होंने कहा, "गुरु गोविंद सिंह के साहेबजादों ने तानाशाही सत्ता के खिलाफ अपने प्राणों की आहुति देकर सच्ची देशभक्ति का परिचय दिया। आज का युवा उनसे प्रेरणा ले सकता है।" कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। एनसीसी पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि धर्म और सत्य के लिए लड़ना ही सच्ची वीरता है और यह प्रेरणा हमें वीर बाल से मिलती है।

वहीं, एनएसएस के पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने वीर बालों को राष्ट्र सेवा का प्रतीक बताते हुए युवाओं को उनकी शिक्षाओं पर चलने की अपील की। कार्यक्रम में कला समन्वयक डॉ. ममता कुमारी, बर्सर डॉ. संध्या समेत महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।