विशाल सनातन धर्म समागम की तैयारियां अंतिम चरण में

  • Post By Admin on Jan 11 2025
विशाल सनातन धर्म समागम की तैयारियां अंतिम चरण में

मुजफ्फरपुर : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को सिकंदरपुर गौशाला परिसर में होने वाले विशाल सनातन धर्म समागम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए कार्यक्रम संयोजक वैभव मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टीम शुक्रवार को दिनभर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रही।

कार्यक्रम संयोजक वैभव मिश्रा ने बताया कि इस विशाल समागम में 5000 लोगों के बैठने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन लोगों का उत्साह इतना अधिक है कि अब 8000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही इतने ही लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है। इस कार्यक्रम में शहर और आसपास के प्रखंडों से सनातनी श्रद्धालु भाग लेंगे। जिन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं द्वारा निभाई जाएगी।

वैभव मिश्रा ने यह भी बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोग गाजा-बाजा के साथ और विभिन्न आकृतियों में सजकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। हिंदू समाज के विभिन्न समूहों के उत्साह और जोश से यह कार्यक्रम निश्चित रूप से ऐतिहासिक बनेगा।

संचालन को लेकर प्रशासन और पुलिस से पूरा सहयोग मिल रहा है। यह सहयोग कार्यक्रम की सफलता में अहम भूमिका निभाएगा। जिससे यह आयोजन पूरी तरह से शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।

विशाल सनातन धर्म समागम के संरक्षक आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने कहा कि इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी हिंदू संगठनों के लोग एकजुट होकर पूरी तत्परता से काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा, कार्यक्रम के उद्घाटन में काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के न्यासी पंडित अर्जुन प्रसाद बासतोला की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

इस आयोजन में बाबा गरीब स्थान मंदिर के महंत पंडित अभिषेक पाठक, विकास कृष्ण कवि, अनमोल ठाकुर, अनिल कुमार, प्रिशु मोदी, साकेत शुभम ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार वैद्य सहित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दर्जनों कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।