वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर, सीएम ने लिया कार्यक्रम स्थलों का जायजा

  • Post By Admin on Apr 19 2025
वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर, सीएम ने लिया कार्यक्रम स्थलों का जायजा

पटना : 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव और शौर्य दिवस को लेकर राजधानी पटना में तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को आयोजन स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीएम नीतीश सबसे पहले कंकड़बाग स्थित शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क पहुंचे, जहां विजयोत्सव का मुख्य कार्यक्रम आयोजित होना है। उन्होंने पार्क की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण और सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले लोगों को बेहतर अनुभव मिले, इसके लिए पार्क को पूर्ण रूप से मेंटेन रखा जाए।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ पर शौर्य दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले एयर शो स्थल का निरीक्षण किया। यह कार्यक्रम पटना में पहली बार होने जा रहा है, जिसमें भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम और हॉक-132 जेट विमान लगभग एक घंटे तक आकाश में रोमांचक करतब दिखाएंगे।

एयर शो को लेकर सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ पर विशेष बैठने की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम करने को कहा। आयोजन स्थल प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने अंडरपास से पूरब की ओर गंगा नदी के किनारे स्थित है।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रधान सचिव दीपक कुमार, डॉ. एस सिद्धार्थ, सचिव कुमार रवि, पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी अवकाश कुमार सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है। पहली बार पटना में होने वाले इस भव्य एयर शो और विजयोत्सव कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन भी इसे ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा।