बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए प्री-बिड मीटिंग, निविदा भरने की अंतिम तिथि 13 नवंबर
- Post By Admin on Nov 12 2024

मुजफ्फरपुर : जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जिले के बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए एक प्री-बिड मीटिंग समाहरणालय में आयोजित की गई। इस बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में सात बालू घाटों की बंदोबस्ती की जानी है। इनमें तीन घाट मोरसंडी में, एक घाट घोसौथ में और तीन घाट खरहर में स्थित हैं। इन घाटों के लिए सुरक्षित जमा राशि निर्धारित की गई है। जिसमें मोरसंडी घाटों के लिए 23,62,500 से 24,75,000 रुपये, घोसौथ घाट के लिए 30,60,000 रुपये और खरहर घाटों के लिए 27,00,000 से 39,15,000 रुपये की राशि तय की गई है।
निविदा भरने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2024 को रात 11:55 बजे तक है। इच्छुक बोलीदाता https://www.eproc2.bihar.gov.in के माध्यम से निविदा जमा कर सकते हैं। बालू घाटों और निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://muzaffarpur.nic.in पर उपलब्ध है।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि यदि किसी सरकारी कार्य विभाग के संवेदक या आपूर्तिकर्ता द्वारा वैध चालान या परमिट संबंधित विभाग को प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो उसके खिलाफ लघु खनिज रॉयल्टी दर का 25 गुना जुर्माना वसूला जाएगा। इसके अलावा, अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि बंदोबस्तीधारियों को किसी प्रकार का आर्थिक नुकसान न हो।