प्रवाह संस्था के द्वारा मनाया गया प्रकृति नमन दिवस
- Post By Admin on Feb 14 2024
.jpg)
लखीसराय : बुधवार को पर्यावरण नेटवर्क के नेतृत्वकर्ता पद्मभूषण से सम्मानित पर्यावरण विद डॉ. अनिल प्रकाश जोशी के आह्वान पर देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ प्रकृति नमन दिवस का कार्यक्रम प्रवाह संस्था के द्वारा कार्य क्षेत्र स्थल लाखोचक पंचायत स्थित जगदीशपुर गांव में आयोजित किया गया।
बैठक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि जिस प्रकार हम लोग प्रकृति के साथ खिलवाड़ करते हुए उसका चीरहरण कर रहे हैं उसका परिणाम समय पर वर्षा न होना, असमय वर्षा होना, धरती से पानी का स्तर नीचे की ओर चले जाना के तौर पर हम लोगों को देखने को मिल रहा है। इसका एकमात्र कारण है जंगलों की कटाई, पहाड़ का विनाश, नदियों का सूखना, वातावरण में कार्बन उत्सर्जन, ऑक्सीजन की कमी, तरह-तरह की बीमारियों का आना को लेकर भी कार्यक्रम में चर्चा की गई।
इस मौके पर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड पर्यवेक्षक दिलखुश कुमार, दीपेंदर प्रसाद, रामानंद सिंह, कामेश्वर शर्मा, शशिकांत सिंह, चंदन सिंह, संजय सिंह, रामशंकर सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।