प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु प्रचार रथ रवाना

  • Post By Admin on Mar 01 2024
प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु प्रचार रथ रवाना

लखीसराय : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा), नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा), पटना के निर्देशानुसार आगामी 09 मार्च को आयोजित होने वाले वर्ष के प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा एवं सचिव अभिषेक कुमार मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया गया।

लोगों को जागरूक करने, लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद का निपटारा करने हेतु गांव-गांव भ्रमण कर लोक अदालत की जानकारी देने के लिए प्रचार रथ रवाना किया गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक मामलों, दीवानी मामलों, दुर्घटना बीमा दावा, पारिवारिक विवाद, श्रम विभाग, नापतोल विभाग, वन विभाग, बिजली विभाग, पराक्रमिय लेख/चेक बाउंस का मुद्दा, बैंक ऋण का मामला इत्यादि से संबंधित मामलों का निपटारा सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा। इसमें किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है और ना ही किसी की हार या जीत होती है। इस मौके का फायदा लोगों को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपसी विवाद को भूल कर आपसी भाईचारा कायम करना लोक अदालत की पहली प्राथमिकता है। वहीं, प्राधिकार के सचिव अभिषेक कुमार मिश्रा ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए भी निःशुल्क कानूनी सेवाएं उपलब्ध करवाती हैं जिसमें किसी कानूनी कार्यवाई में कोर्ट फीस और देय अन्य सभी प्रभार अदा करना, वकील उपलब्ध कराना, आदेशों आदि की प्रमाणित प्रति प्राप्त करना, अपील और दस्तावेज का अनुवाद और छपाई सहित पेपर बुक तैयार करना शामिल है। श्री मिश्रा ने कहा कि मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने वालों में महिलाएं और बच्चे, अनुसूचित जाति/जनजाति के सदस्य, औद्योगिक श्रमिक, बड़ी आपदाओं, हिंसा, बाढ़ एवं सूखा, औद्योगिक आपदाओं के शिकार लोग, ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपया से अधिक नहीं है और बेगार या अवैध मानव व्यापार के शिकार व्यक्ति शामिल हैं। निःशुल्क कानूनी सेवा का लाभ सुप्रीम कोर्ट में न्यायिक सेवा समिति द्वारा, उच्च न्यायालय परिसर में स्थित विधिक सेवा समिति एवं जिला न्यायालय परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार से प्राप्त किया जा सकता है।

मौके पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम दिव्य प्रकाश, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी देवव्रत कुमार, फहद हुसैन, गजल सबीहा, स्वाति सिंह, महजबी नाज, प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु, लोक अदालत सहायक संतोष कुमार, पंकज कुमार, पारा विधिक स्वयंसेवक आरती कुमारी, पंकज कुमार, सौरभ कुमार, मुकेश कुमार, पंकज भारती, प्रकाश कुमार, चंदन चौरसिया सहित कई व्यक्ति उपस्थित थे।