BPSC में अनियमितता के खिलाफ अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
- Post By Admin on Jan 07 2025

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ अनशन कर रहे जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गई है। पांच दिनों से जारी उनके अनशन के चलते कमजोरी और डिहाइड्रेशन की समस्या बढ़ने के बाद मंगलवार सुबह उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल ले जाया गया।
मेडिकल टीम ने की जांच, अस्पताल में भर्ती
जन सुराज पार्टी के सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात प्रशांत किशोर की तबीयत खराब होने लगी। मंगलवार सुबह उनके पटना स्थित आवास पर एक मेडिकल टीम पहुंची। मेदांता अस्पताल के डॉक्टर अजीत प्रधान ने उनकी जांच की और स्थिति गंभीर देखते हुए तुरंत अस्पताल ले जाने की सलाह दी।
मेदांता अस्पताल में प्रशांत किशोर का पूरा हेल्थ चेकअप किया जाएगा। हालांकि, अस्पताल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने मीडिया से कहा, "तबीयत खराब होने के बावजूद मेरा अनशन जारी रहेगा।"
धरना स्थल से गिरफ्तारी और पुलिस की कार्यवाई
इससे पहले सोमवार को पटना के गांधी मैदान में धरना दे रहे प्रशांत किशोर को पुलिस ने अहले सुबह गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उन्हें कुछ घंटे तक एंबुलेंस में पटना के आसपास घुमाया। इसके बाद प्रशांत किशोर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें पीआर बॉन्ड पर जमानत देने का आदेश दिया।
हालांकि, प्रशांत किशोर ने सशर्त जमानत लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस उन्हें बेऊर जेल ले गई, लेकिन जमानत की शर्तें हटाए जाने के कारण उन्हें जेल में बंद नहीं किया गया।
अनशन जारी रखने का ऐलान
पुलिस हिरासत से छूटने के बाद प्रशांत किशोर ने साफ तौर पर कहा कि उनका अनशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा, "यह लड़ाई सिर्फ मेरी नहीं है, बल्कि बिहार के युवाओं और उनके भविष्य के लिए है।" उन्होंने मंगलवार को धरने की नई जगह की घोषणा करने की बात कही थी, लेकिन उनकी बिगड़ती तबीयत के कारण अब अनशन और धरने का भविष्य अनिश्चित हो गया है।