बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर भड़के प्रशांत किशोर, नीतीश सरकार पर जमकर बरसे

  • Post By Admin on Feb 01 2025
बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर भड़के प्रशांत किशोर, नीतीश सरकार पर जमकर बरसे

पटना : प्रशांत किशोर ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। किसान महापंचायत में किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्वान हमेशा से मानते आए हैं कि गरीबी मिटाने के तीन मुख्य उपाय होते हैं— शिक्षा, जमीन और पूंजी। लेकिन बिहार में पिछले 35-40 सालों में शिक्षा का ऐसा पतन हुआ है कि अब 100 में से सिर्फ 13 बच्चे ही 12वीं पास कर पाते हैं। यह बेहद चिंताजनक स्थिति है, जिसका नतीजा यह हुआ है कि राज्य के युवा अच्छी शिक्षा और रोजगार के अभाव में अन्य राज्यों में मजदूरी करने को मजबूर हो गए हैं।

उन्होंने बिहार सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार हर साल शिक्षा के नाम पर 50 हजार करोड़ रुपये खर्च करती है, लेकिन स्थिति यह है कि इतने पैसे खर्च करने के बाद भी 50 बच्चे भी अच्छी शिक्षा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज बिहार के स्कूलों में शिक्षा देने के बजाय सिर्फ खिचड़ी बांटी जा रही है और कॉलेजों में केवल डिग्री देने का काम हो रहा है।

नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार लगातार शिक्षा सुधार के दावे तो कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर शिक्षा व्यवस्था दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। यदि बिहार की तस्वीर बदलनी है तो सबसे पहले शिक्षा व्यवस्था को सुधारना होगा, अन्यथा राज्य के युवा आगे भी मजबूरी में पलायन करते रहेंगे।