विश्व युवा कौशल दिवस पर निकली प्रभात फेरी, युवाओं के बीच जागरूकता अभियान

  • Post By Admin on Jul 15 2024
विश्व युवा कौशल दिवस पर निकली प्रभात फेरी, युवाओं के बीच जागरूकता अभियान

लखीसराय: विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित आईटीआई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों और कौशल विकास केंद्र के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को शहर में प्रभात फेरी निकालकर जागरूकता अभियान चलाया। श्रम संसाधन विभाग के बैनर तले निकाली गई प्रभात फेरी विद्यापीठ चौक से होते हुए अंचल कार्यालय लखीसराय तक पहुंची। इस फेरी में "यदि युवाओं को रोजगार पाना है, तो कौशल बढ़ाना होगा" और "कौशल विकास, देश का विकास" जैसे स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल सह प्राचार्य राम मोहन प्रसाद और नियोजन कार्यालय के कौशल विशेषज्ञ रोहित रवि के नेतृत्व में सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा 15 जुलाई 2024 को विश्व युवा कौशल दिवस पर अन्य विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। यह प्रभात फेरी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रारम्भ होकर विद्यापीठ चौक होते हुए सदर प्रखण्ड कार्यालय तक लगभग तीन किलोमीटर का सफर तय कर युवाओं को जागरूक करने का कार्य किया।

विश्व युवा कौशल दिवस पर विभिन्न संस्थानों के ग्रुप अनुदेशक, अनुदेशकगण और प्रशिक्षणार्थियों ने इस दिन के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला। बिहार विकास मिशन के प्रतिनिधियों द्वारा लगभग 190 कैप का वितरण किया गया। अतिथि अनुदेशक द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। बिहार विकास मिशन के प्रतिनिधि के अनुसार, 15 जुलाई 2015 को पहले विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर भारत में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत की गई थी, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस योजना के तहत सरकार देश के युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में नि:शुल्क औद्योगिक प्रशिक्षण प्रदान करती है, ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सकें। 14 से 35 साल के युवा इस मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए तीन महीने, छह महीने और एक साल के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है। कोर्स पूरा करने के बाद सरकार द्वारा एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, जो देशभर में मान्य होता है। इस सर्टिफिकेट के बाद युवा देशभर में अपने कौशल के आधार पर कहीं भी रोजगार आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।