36 घंटे से अधिक बिजली गुल : पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान, विभागीय अधिकारी नहीं उठा रहे फोन

  • Post By Admin on Sep 19 2024
36 घंटे से अधिक बिजली गुल : पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान, विभागीय अधिकारी नहीं उठा रहे फोन

लखीसराय : जिले के हलसी प्रखंड के दक्षिणी हिस्से में पिछले 36 घंटे से अधिक समय से बिजली आपूर्ति ठप है, जिससे ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बिजली न होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, बिजली विभाग की निष्क्रियता इस समस्या का मुख्य कारण है।

हलसी प्रखंड के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित होने से न केवल अंधकार छाया हुआ है, बल्कि पीने के पानी की भारी किल्लत भी हो गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विभागीय अधिकारियों को बार-बार फोन करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिल रहा है, जिससे लोगों की निराशा और बढ़ रही है। 

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो ग्रामीण सड़क जाम करने के साथ ही राज्य सरकार से शिकायत करने पर मजबूर होंगे। हलसी प्रखंड के दस पंचायतों में कुसुमतार और कैंदी गांवों में स्थित बिजली उपकेंद्रों से विद्युत आपूर्ति होती है, जो सलौनाचक पावर ग्रिड से 33 हजार वोल्ट की आपूर्ति प्राप्त करते हैं। 

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो-तीन महीनों से हलसी क्षेत्र में तेज हवा या बारिश होते ही विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है, जो 36 से 48 घंटे तक ठप रहती है। सोमवार शाम को तेज बारिश के बाद कुसुमतार उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, जिसके बाद से पूरे हलसी प्रखंड में अंधेरा छा गया है। 

बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन किसी ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। विभाग द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में केवल किऊल-मोकामा रेलखंड के समीप बिजली केबल में खराबी की तस्वीरें साझा की गईं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई है, और ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।