पुलिस ने 5 घंटे में सुलझाया फर्जी लूटकांड

  • Post By Admin on Dec 10 2024
पुलिस ने 5 घंटे में सुलझाया फर्जी लूटकांड

लखीसराय : लखीसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पिपरिया थाना पुलिस ने महज पांच घंटे में एक फर्जी लूटकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से डेढ़ लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

सोमवार को इस मामले पर प्रेस वार्ता करते हुए एसपी अजय कुमार ने बताया कि बीते रविवार की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि रामचंद्रपुर पुल के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक टेंपो सवार युवक से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए हैं। इस सूचना के आधार पर एसडीपीओ शिवम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और मामले की जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान पुलिस ने घटना की जानकारी देने वाले युवक विशाल से पूछताछ की। जिससे मामला संदिग्ध लगने लगा। कड़ी पूछताछ के बाद विशाल ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसने पैसों को हड़पने के लिए फर्जी लूट की कहानी बनाई थी। आरोपी विशाल ने बताया कि वह मुंगेर निवासी दूध कारोबारी मनोज कुमार के रुपये लेकर जा रहा था और इन्हें हड़पने के उद्देश्य से लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी।

पुलिस ने विशाल से लूट की रकम डेढ़ लाख रुपये और एक मोबाइल बरामद किया। एसपी अजय कुमार ने इस सफलता को पुलिस की तत्परता और सूझबूझ का परिणाम बताते हुए कहा कि इस फर्जी लूटकांड को पांच घंटे में सुलझा लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और यह घटना पुलिस की सतर्कता और कुशलता का प्रमाण है।