बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत चल रहे पॉक्सो एक्ट कार्यशाला का समापन

  • Post By Admin on Feb 29 2024
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत चल रहे पॉक्सो एक्ट कार्यशाला का समापन

लखीसराय : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत चल रहे पॉक्सो एक्ट कार्यशाला का समापन गुरूवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कजरा में किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि बच्चों को यौन शौषण से बचाव की जानकारी देने के उद्देश्य से पॉक्सो एक्ट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिससे बच्चा जागरुक हो और भयमुक्त वातावरण में जीवन जी सकें।

जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि विगत 20 फरवरी से पॉक्सो एक्ट पर कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है और आज अंतिम कार्यशाला है। उन्होंने बताया कि जिला अंर्तगत सभी कस्तूरबा विद्यालय, अम्बेडकर विद्यालय सहित कुल 12 जगहों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें 600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। सभी प्रतिभागियों के बीच सेनेटरी नेपकिन और सेरेमिक कप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगो के साथ वितरण किया गया। जिसमें जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम, पूनम कुमारी, केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर, नवीन कुमार लैंगिक विशेषज्ञ, वार्डन सह शिक्षिका नवनिता कुमारी, शिक्षिका नीतू कुमारी, सोनम कुमारी सहित दर्जनों छात्रा मौजूद रहे।