पीएम पोषण योजना : विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए नमूना परीक्षण शुरू
- Post By Admin on Sep 30 2024

लखीसराय : प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत विद्यालयों में तैयार किए जा रहे पके-पकाए मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नमूना परीक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिला पदाधिकारी, लखीसराय के निर्देश पर, 30 सितंबर 2024 को Avon Food Lab Pvt. Ltd. दिल्ली के प्रतिनिधियों ने जिले के लखीसराय, हलसी और सूर्यगढ़ा प्रखंडों के कुल 5 विद्यालयों से भोजन के नमूने एकत्र किए हैं।
इस नमूना परीक्षण का उद्देश्य विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच करना है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्रों को पोषक तत्वों से भरपूर और सुरक्षित भोजन मिल रहा है। इसके लिए Avon Food Lab Pvt. Ltd. और Delhi Analytical Research Lab, दिल्ली (NABL मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला) द्वारा नमूना जांच की जा रही है।
जिला प्रशासन का मानना है कि इस पहल के माध्यम से विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में सुधार होगा, जिससे छात्रों को इससे पूरा लाभ मिल सकेगा। खाद्य गुणवत्ता सुनिश्चित करने के इस प्रयास को लेकर सभी संबंधित संस्थाओं ने अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लिया है, ताकि बच्चे स्वस्थ और सशक्त बन सकें।